Sunday, 07 July, 2024
dabang dunia

खेल

भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख तय! चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सामने आया सबसे बड़ा अपडेट

Posted at: Jul 3 2024 5:30PM
thumb

आईसीसी का अगला टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी होगा जो 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है। हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। लेकिन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए जमकर तैयारी कर रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच भी मुकाबला खेला जाना है। ये मैच कब और कहां खेला जाएगा इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख 1 मार्च 2025 तय की है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य ने ये अपडेट दिया है कि भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच ये मैच लाहौर में खेला जाएगा। लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक अस्थायी कार्यक्रम पर अपनी सहमति नहीं दी है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी और 10 मार्च को रिजर्व डे रखा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं।

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने पीटीआई को बताया कि पीसीबी ने 15 मैचों की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट जमा कर दिया है। लाहौर में सात, कराची में तीन और रावलपिंडी में पांच मैच होंगे। लेकिन सुरक्षा और तार्किक कारणों से भारत के सभी मैचों को लाहौर में रखा गया है। वहीं, उद्घाटन मैच कराची में होगा, दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे, फाइनल लाहौर में होगा।

पाकिस्तान द्वारा आयोजित आखिरी टूर्नामेंट 2023 में एशिया कप था। लेकिन ये टूर्नामेंट टीम इंडिया के चलते हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था। टीम इंडिया ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे और फाइनल भी यहीं खेला गया था। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं ये फैसला भारतीय सरकार ही लेगी। बता दें, आईसीसी अपनी ओर से किसी भी बोर्ड को अपनी सरकारी नीति के खिलाफ जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है।